बसना : रात को दुर्गा कार्यक्रम देखकर लौट रहे युवक से मारपीट
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम भस्करापाली और धूपेनडीह के मध्य दुर्गा कार्यक्रम देखकर रात को घर लौट रहे युवक के साथ मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, पलसापाली निवासी अशोक चौहान पिता दुरबल चौहान उम्र 19 साल 10 अक्टूबर 2024 को भस्करापाली दुर्गा कार्यक्रम देखने गया था. कार्यक्रम देखने के बाद रात करीबन 12:30 बजे वापस अपने बाइक में अपने दोस्त समीर चौहान के साथ ग्राम पलसापाली आ रहा था. भस्करापाली और धूपेनडीह के मध्य राजू चौहान, मनोज पटेल तेजराज पटेल अपने बाइक में आये और अशोक को मोटरसायकल तेज क्यों चला रहा है कहकर अश्लील गाली गलौज किये तो अशोक रूक गया तब राजू चौहान, मनोज पटेल, तेजराज पटेल व एक अन्य साथी ने अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट की, जिससे अशोक को चोट लगी. उसे डायल 112 वाहन की मदद से सरकारी अस्पताल बसना ईलाज के लिए ले जाया गया.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी राजू चौहान, मनोज पटेल और तेजराम पटेल के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.