news-details

CG ब्रेकिंग : IED की चपेट में आने से दो जवान शहीद, सीएम साय ने जताया दुख

नारायणपुर। जिले के ओरछा, मोहंदी एवं ईरकभट्टी से आईटीबीपी, बीएसएफ एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी अभियान के लिए धुरबेड़ा की ओर रवाना हुये थे। दिनांक 19.10.2024 को अभियान से वापसी के दौरान लगभग 11:30-12:00 बजे के मध्य ग्राम कोडलियर के समीप जंगल में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से आईटीबीपी के 2 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। वहीं नारायणपुर जिला पुलिस के दो जवान घायल हो गये हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि “नारायणपुर जिले के कोडलियार गांव के पास जंगल में हुए आईईडी विस्फोट में आईटीबीपी के दो जवान शहीद हो गए। विस्फोट में दो पुलिस कर्मियों के घायल होने का भी दुखद समाचार मिला है। मैं ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति, शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करने और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”


शहीद जवानों के नाम


01)अमर पँवार

उम्र: 36

जिला: सतारा, महाराष्ट्र

आईटीबीपी 53वीं बटालियन


(2) के राजेश

उम्र: 36

जिला: कडप्पा, आंध्र प्रदेश

आईटीबीपी 53वीं बटालियन


नारायणपुर जिला Police के अन्य दो घायल जवानों की हालत सामान्य है। विस्तृत जानकारी पृथक से दी जाएगी।



अन्य सम्बंधित खबरें