सरायपाली : विद्यालयों में चलाया जा रहा नशामुक्ति, सायबर सुरक्षा तथा जागरूकता अभियान
सरायपाली : अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व विभाग) सरायपाली नम्रता चौबे (आईएएस) के मार्गदर्शन में तथा शिक्षा विभाग सरायपाली के बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी, सहा.बीईओ देवनारायण दीवान, बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल के संयोजन में मास्टर ट्रेनर शैलेन्द्र कुमार नायक, व्याख्याता, केना के द्वारा तैयार कार्यक्रम की रुपरेखा अनुसार विकासखण्ड सरायपाली में 'नशामुक्त भारत का निर्माण - एक पहल" और "सायबर सुरक्षा तथा जागरूकता अभियान" के विषय और थीम के साथ प्रत्येक शनिवार को समस्त पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल तथा हायर सेकण्डरी विद्यालयों में नशामुक्ति अभियान और सायबर सुरक्षा तथा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
यह बात विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि वर्तमान परिस्थितियों में युवाओं में नशा करने का प्रभाव और सायबर क्राइम की ओर फंसने का माहौल दिखाई दे रहा है। ऐसी स्थिति में जन जागरूकता अभियान के साथ उन्हें सचेत करते हुए अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया जाना ज़रूरी हो गया है। इसलिए इन गतिविधियों द्वारा युवाओं को जोड़कर एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम की रुपरेखा अनुसार पिछले शनिवार को समस्त विद्यालयों में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागृति रैली के साथ नशा उन्मूलन के नारे लगाते हुए विद्यार्थियों के द्वारा इस अभियान का शुभारंभ किया गया।
वर्तमान दिवस के लिए निर्धारित कार्यक्रम अनुरूप विषय - "नशामुक्ति अभियान- एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज के लिए " को लेकर भाषण प्रतियोगिता, निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का विद्यालय स्तर पर आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही। चयनित विद्यार्थियों के भाषण एवं निबंध रचनाओं को विस्तार देने के लिए विकासखण्ड स्तर पर ई-बुक तैयार किया जाएगा। आगामी आयोजनों में विद्यार्थियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।