news-details

महासमुंद : अवैध शराब के मामले में ढाबा संचालक गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर 23 अक्टूबर को अनुराधा ढाबा झालखम्हरिया में अवैध शराब के मामले में रेड कार्रवाई की है.

पुलिस ने घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की. इस दौरान ढाबा संचालक मौके पर मिला, जो पुलिस पार्टी को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. उसे अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछने पर अपना नाम नेहरू देवांगन पिता पुनूराम देवांगन उम्र 37 वर्ष निवासी परसदाकला, फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का होना बताया.

संदेही नेहरू देवांगन के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में 35 पौवा प्लेन देशी शराब व ढ़ाबा काउन्टर के पास से 05 पौवा प्लेन देशी शराब प्रत्येक पौवा 180 एमएल तथा संदेही के जामा तलाशी में जेब से बिक्री रकम 700 रूपए बरामद किया गया.

आरोपी नेहरू देवांगन के खिलाफ 34(2)-LCG के तहत अपराध कायम किया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें