सरायपाली विकासखण्ड की छात्रा एवं शिक्षक राज्य स्तरीय पठन महोत्सव में हुए सम्मानित
राज्य स्तरीय पठन महोत्सव का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एवं रूम टू रीड ट्रस्ट छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में न्यू सर्किट हाउस रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, विकासखंड स्रोत समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल के दिशा-निर्देशन, संकुल प्राचार्य रूपानंद पटेल एवं संकुल समन्वयक नवागढ़ खिरोद्र सोनी के मार्गदर्शन तथा संस्था प्रमुख प्रताप नारायण दास के सुनियोजित एफएलएन कार्य योजना का सफल सुखद परिणाम शासकीय प्राथमिक शाला पोड़ापाली में प्रत्यक्ष देखने को मिल रहा है।विगत दिवस रूम टू रीड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पठन महोत्सव में पोड़ापाली के कक्षा दूसरी की छात्रा कु. पूर्णिमा मिरी पिता गोपाल मिरी ने न्यू सर्किट हाउस रायपुर में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया एवं पुरस्कार प्राप्त किया।
वनांचल ग्राम पोड़ापाली के बेटी की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। गौंटिया मालिक राम पटेल ने विद्यालय के शैक्षणिक स्तर में वृद्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। पूरे महासमुंद जिले से यही एकमात्र छात्रा थी जिसका चयन राज्य स्तरीय पठन महोत्सव हेतु किया गया।जहां छात्रा कु.पूर्णिमा मिरी ने बिना डरे पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी पठन कला का प्रदर्शन किया एवं सबका मन मोह लिया। शाला परिवार, छात्र के पालक,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन मिरी ने अपार हर्ष व्यक्त कर छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।ग्राम पंचायत दर्राभांठा के सरपंच फुलबाई संतोष मिरी ने नगद पुरस्कार देकर पूर्णिमा का उत्साहवर्धन किया। संस्था प्रमुख दास के कर्तव्य के प्रति समर्पण की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस कड़ी में विकासखंड सरायपाली से अनुवादक, लेखक के रूप में दुर्वादल दीप प्रधान पाठक सिरशोभा, प्रताप नारायण दास प्रधान पाठक पोड़ापाली, योगेश कुमार साहू सहायक शिक्षक कसडोल, रमेश तांडी सहायक शिक्षक छुईपाली, सुंदरलाल डडसेना सहायक शिक्षक केंदुढा़र को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।