बागबाहरा : दो पक्षों ने मारपीट, काउंटर मामला दर्ज
बागबाहरा थाना में दो पक्षों ने मारपीट के मामले में एक दुसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर लिया है.
वार्ड क्र. 02 झलप चौक बागबाहरा निवासी अशोक सिन्हा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह चंडी अस्पताल बागबाहरा का संचालक है. वह 27 अक्टूबर 2024 को शाम करीब 06:30 बजे अपने बुलेट क्र. CG-04 MT 2355 में अपनी पुत्री आर्या सिन्हा के साथ गुपचुप खाने टाउन गये थे. अशोक पुत्री को गुपचुप खिलाकर घर जाने अपने बुलेट को चालू कर मोड़ रहा था. उसी समय पीछे से फिरोज खान अपनी स्कूटी को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये आया और अशोक की बुलेट को ठोकर मार दिया, जिससे अशोक और उसकी पुत्री बुलेट से नीचे गिर गये.
अशोक ने देखकर गाड़ी चला कहा तो फिरोज खान पुरानी रंजिश के चलते आवेश में आकर अश्लील गाली गलौज करते मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी.
पीयुष पाण्डे बीच बचाव करने आये तो उसको भी गंदी-गंदी गाली गुप्तार कर उसके साथ फिरोज खान और उसका भाई समशाद खान हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और मारपीट करते समय दोनो उसे भी जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
वहीं, वार्ड क्र. 07 लालपुर बागबाहरा निवासी फिरोज खान ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है की वह पेशे से वकील है. फिरोज 27 अक्टूबर 2024 को शाम करीब 06:30 बजे अपने इलेक्ट्रानिक स्कूटी से अपने पुत्र एवं भतीजे के साथ फाटाखा दुकान जा रहा था. जैसे ही वह सुमीत बाजार के आगे पहुंचा था तभी अशोक सिन्हा अपने मोटर सायकल को पीछे बीना देखे मोड़ रहा था. तभी फिरोज की स्कूटी से उसकी बुलेट टकरा गई.
अशोक सिन्हा अपने मोटर सायकल बुलेट से नीचे ऊतर कर देखकर नहीं चला सकता क्या कहते अश्लील गाली गलौच करने लगा फिरोज द्वारा गाली देने से मना करने पर अशोक सिन्हा लात मुक्का से मारने लगा और उसका साथी पीयूष पाण्डे भी आकर मारने लगा. तब फिरोज पास के फटाखा दुकान से अपने भाई समशाद खान को फोनकर बुलाया. उसके आते तक अशोक सिन्हा फिरोज को जान से मारने की धमकी देते वहां से चला गया था और पीयूष पाण्डे वहीं पर खडा था.
समशाद खान के आने के बाद पीयूष पाण्डे को मारपीट का कारण पूछने पर फिरोज व उसके भाई के साथ चल थाना चल कहते अश्लील गाली गलौच कर मारपीट करने लगा और थाना की तरफ भाग गया. मारपीट से फिरोज के सिर, पीठ, पैर में अंदुरूनी चोट आई है एवं उसके भाई के बायां आंख पैर बांखा पैर एवं दाया हाथ में चोट लगा है तथा गाडी से गिरने से फिरोज के भतीजा नावेद खान के दाया पैर में चोट आया है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी फिरोज खान और समशाद खान के खिलाफ 115(2)-BNS, 281-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS तथा अशोक सिन्हा और पीयूष पाण्डे के खिलाफ 115(2)-BNS, 281-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.