सरायपाली : आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
संचालनालय आयुष रायपुर के निदेशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी महासमुंद डॉ. प्रवीण चन्द्राकार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना आयुष ग्राम योजना के तहत आयुर्वेद दिवस पर शासकीय आयुर्वेद औषधालय तोषगांव में भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना एवं इस उपलक्ष्य पर निशुल्क आयुष ग्राम शिविर डीपापारा तोषगांव वि.ख.सरायपाली में किया। जिसमें संस्था के प्रभारी डॉ.देवेन्द्र कुमार नायक एवं पीटीएस तक्षकुमार ने अपनी सेवाएं दी। जिसमे ग्राम वासियों को अधोलिखित लाभ प्रदान किया गया।
1. डायरिया,मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू जैसे संक्रामक रोगों से बचाव के बारे आई ई सी के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई।
2. आयुर्वेद अनुसार शरद ऋतु के अनुसार दिनचर्या पालन, पित व रक्त जन्य रोगों में विरेचन, रक्त मोक्षण आदि के संबंध में जानकारी दिया गया।
3. स्थानीय स्तर पर पाए जाने वाले औषधीय पौधे वासा,निर्गुण्डी,तुलसी, नीम , गिलोय , मूनगा, इत्यादि औषधीय प्रयोग की जानकारी प्रदान किया गया।
4. ब्लड प्रेशर की जांच की गई एवं रोगानुसार औषधि व आहार-विहार की जानकारी दिया गया। इस शिविर में वरिष्ठ नागरिक का विशेष सहयोग रहा।