पिथौरा : ATM में तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस
पिथौरा के बस स्टैण्ड के पास स्थित SBI ATM में तोडफोड कर चोरी करने के प्रयास करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, रूपेन्द्र कुमार साहू पिता बीरेन्द्र साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम महुदा थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग TSI कम्पनी (ट्रांजेक्शन साल्युशन इंटरनेशनल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड) में जिला कार्यवाहक के पद पर कार्यरत है एवं महासमुन्द जिले के 09 ATM देखरेख करता है.
03 नवम्बर 2024 की रात करीब 2 बजे से 02:45 के मध्य कुछ अज्ञात लोगों ने पिथौरा बस स्टैण्ड के पास स्थित SBI ATM में तोडफोड कर चोरी करने के प्रयास किया है.
सुबह सूचना मिलने पर पिथौरा बस स्टैण्ड के पास स्थित SBI ATM की जांच कर CCTV फूटेज देखने पर ATM कक्ष में स्थित दोनों ATM क्षतिग्रस्त स्थिति में मिला. दोनों ATM में तोडफोड कर क्षतिग्रस्त किया गया है. उक्त घटना से शासकीय सम्पत्ती का लगभग 80,000 रूपये का नुकसान पहुंचा है.
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 324(3)-BNS, 324(4)-BNS, 331(4)-BNS, 62-BNS के तहत अपराध कायम किया है.