महासमुंद : डांस प्रोग्राम देखने के दौरान धक्का मुक्की की बात पर मारपीट, काउंटर केस दर्ज
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम बकमा में डांस प्रोग्राम देखने के दौरान धक्का मुक्की करने की बात पर दो पक्षों में मारपीट की खबर सामने आई है. दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम बोरियाझर निवासी गुनिधी लाल निर्मलकर ने पुलिस को बताया कि 15 नवम्बर को वह ग्राम बकमा डांस प्रोग्राम देखने अपने साथी छोटू ध्रुव, डोमन यादव एवं अन्य के साथ गया हुआ था. रात करीब 11 बजे डांस प्रोग्राम देखने भीड़ जगह में गुनिधी लाल अपने साथियों के साथ जाकर डांस प्रोग्राम देखन लगा. जहां पर उनके गांव का सन्नी उर्फ झन्कार सिन्हा, गुनिधी लाल को देखकर धक्का मुक्की कर रहा है कहकर गाली गुप्तार करने लगा, जिसे गाली देने से मना करने पर झन्कार सिन्हा आक्रोश में आकर धक्का मुक्की करता है और मना कर रहा है कहकर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का झापड़ से मारपीट किया तथा अपने पास रखे कोई नुकीली जैसी वस्तु से मारपीट किया. मारपीट करने से गुनिधी लाल के पेट के पास ऊपर में चोट लगी है.
वहीं सन्नी उर्फ झन्कार सिन्हा ने पुलिस को बताया कि 15 नवम्बर को वह ग्राम बकमा डांस प्रोग्राम देखने गया था. डांस प्रोग्राम देखते समय करीब रात 10 से 11 बजे उनके गांव का गुनिधी निर्मलकर अपने दो साथियो के साथ शराब पीकर आया और धक्का मुक्की करने लगा, जिसे धक्का देने से मना किया तो गुनिधी निर्मलकर अपने साथियो के साथ मिलकर अश्लील गाली गुप्तार करते हुये जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का झापड़ से मारपीट करने लगा तथा गुनिधि यादव सन्नी उर्फ झन्कार सिन्हा के कॉलर को पकडकर मारपीट किया, मारपीट करने से सन्नी उर्फ झन्कार सिन्हा के गर्दन में बांये तरफ तथा पीठ एवं सिर में चोट लगी है.
पुलिस ने दोनों ही मामलों की शिकायत के बाद सन्नी उर्फ झन्कार सिन्हा के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS तथा गुनिधी निर्मलकर एवं उनके अन्य दो साथीयों के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.