news-details

SBI के करोड़ों कस्टमर्स को झटका! लोन की बढ़ेगी EMI

SBI ने अपने करोड़ों कस्टमर्स को झटका दे दिया है. बैंक ने आज (15 नवंबर) से MCLR दरों को बढ़ा दिया है. MCLR दरों के बढ़ने का सीधा असर आपके पर्सनल लोन, कार लोन और होम लोन की EMI पर पड़ता है. बैंक ने ब्याज दरों को 0.05 फीसदी तक बढ़ा दिया है. हाल ही बैंक ने ये दूसरी बार MCLR दरों में इजाफा किया है.

भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के MCLR दरों को रिवाइज्ड किया है. इसमें 3 महीने की दरों को 8.50 फीसदी से बढ़ाकर 8.55, 6 महीने को 8.85 फीसदी से बढ़ाकर 8.90 फीसदी और 1 साल की दरों को 8.95 फीसदी से बढ़ाकर 9.00 फीसदी कर दिया है.

SBI ने केवल तीन, छह और 12 महीने की एमसीएलआर में भी बढ़ोतरी की है. एक दिन, एक महीने, दो साल और तीन साल की अवधि की MCLR को कायम रखा गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें