महासमुंद : विद्यार्थियों को प्रारूप-6 में आवेदन करने तथा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के संबंध में दी जानकारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप हेमन्त नंदनवार के समन्वय से जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर-2026) के अंतर्गत पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत उन पात्र नागरिकों, जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है, तथा दिनांक 01.01.2026 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु घोषणा पत्र सहित निर्धारित प्रारूप-6 में आवेदन भरने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
इसके अतिरिक्त, दिनांक 01.10.2026 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं से भी अग्रिम रूप से प्रारूप-6 में आवेदन भरवाए जाने के निर्देश जिले के सभी महाविद्यालयों को एक साथ दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुन्द एवं शासकीय माता कर्मा महाविद्यालय महासमुन्द में जागरूकता एवं आवेदन अभियान आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम महासमुंद अक्षा गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत मतदाता बनने के उद्देश्य से प्रारूप-6 में आवेदन करने तथा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुन्द की नोडल प्राचार्य करूणा दुबे, सहायक प्राध्यापकगण मालती तिवारी, राजेश्वरी सोनी, अजय राजा एवं सरस्वती वर्मा उपस्थित रहे। वहीं शासकीय माता कर्मा महाविद्यालय महासमुन्द से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रेखराज शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कमल नारायण चन्द्राकर तथा बीएलओ मचेवा योजना यादव एवं मिथलेश साहू की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को मतदाता पंजीयन हेतु प्रेरित किया गया।