CG : SDM को अश्लील डांस देखना और अनुमति देना पड़ा भारी, तुलसीदास मरकाम निलंबित
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आयोजित अश्लील नृत्य कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. डिप्टी कलेक्टर SDM तुलसीदास मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई 5 से 10 जनवरी 2026 के बीच आयोजित तथाकथित ओपेरा कार्यक्रम में अश्लील नृत्य की अनुमति देने और कर्तव्य में गंभीर लापरवाही के आरोपों के बाद की गई है.
डांसरों पर नोट उड़ाते का वायरल वीडियो
जांच में सामने आया कि ग्राम उरमाल, थाना देवभोग, तहसील अमलीपदर, विकासखंड मैनपुर में आयोजित ओपेरा कार्यक्रम के दौरान अश्लील नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम स्वयं 9 जनवरी 2026 की रात मौजूद थे. इसी कार्यक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
जांच रिपोर्ट में नियम उल्लंघन की पुष्टि
अपर कलेक्टर गरियाबंद द्वारा 14 जनवरी 2026 को प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया कि कार्यक्रम की अनुमति नियमों के विरुद्ध 29 दिसंबर 2025 को ही जारी कर दी गई थी. जांच में यह भी सामने आया कि कार्यक्रम के दौरान अश्लील गतिविधियां चलती रहीं, लेकिन उन्हें रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई.
कारण बताओ नोटिस का जवाब भी नहीं आया काम
कलेक्टर गरियाबंद द्वारा 11 जनवरी 2026 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम ने 14 जनवरी को जवाब प्रस्तुत किया, लेकिन वह असंतोषजनक पाया गया. इसके बाद छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उल्लंघन का हवाला देते हुए निलंबन की कार्रवाई तय की गई.