महासमुंद : वन अधिकार प्रकोष्ठ में भर्ती हेतु 30 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में एमआईएस सहायक (सहायक वन अधिकार अधिनियम ) के 02 पदों पर नियुक्ति किया जाना है। इनमें बागबाहरा एवं पिथौरा अनुभाग शामिल है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि नियुक्ति हेतु चयनित पद अशासकीय एवं पूर्णत अस्थायी होंगे तथा निर्धारित एवं नियति की गई अवधि के अंतर्गत सीमित होंगे।
उक्त पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी 2026 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत पात्र आवेदकों को साक्षात्कार हेतु 03 फरवरी 2026 को सूचित किया जाएगा। साक्षात्कार की प्रक्रिया 05 फरवरी 2026 से 09 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। साक्षात्कार के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची 11 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।