news-details

पटेवा : चिकित्सा अधिकारी की कार को पिकअप ने मारी ठोकर

पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम बकमा में चिकित्सा अधिकारी की कार को एक पिकअप ने ठोकर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, रामसागर भावा पटेवा निवासी डॉ. प्रेम चंद वर्तमान में शासकीय अस्पताल बागबाहरा में चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं. 24 नवम्बर को वे अपनी कार क्र. CG 04 NG 4847 से ग्राम बकमा स्टाफ नर्स जिनम बाघ को ड्यूटी के लिए लाने गए थे. शाम करीबन 07:30 बजे स्टाफ नर्स जिनम बाघ के घर के पास पहूंचकर अपनी कार को साईड में खड़ी कर कार का इंटीगेटर लाईट को चालूकर कार अंदर बैठकर डॉ. प्रेम चंद इंतजार कर रहा था. 

उसी समय सामने से पीकअप क्रमांक CG 06 GJ 4792 का चालक अपनी पीकअप वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर कार को सामने से ठोकर मार दिया, ठोकर मारने से कार चबूतरा से टकराकर प्रवेश द्वार खंभा से टकराया , जिससे कार का सामने भाग, दोनों साईड एवं पीछे भाग बुरी तहत क्षतिग्रस्त हो गया. उक्त घटना को स्टाफ नर्स जिनम बाघ एवं आसपास के लोग देखें हैं.

बाद में डॉ. प्रेम चंद ने वहां उपस्थित लोगों से पीकअप वाहन चालक का नाम पता किया जो उसका नाम वीरेन्द्र लोहर निवासी बकमा का रहने वाला बताये.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें