news-details

महासमुंद : कार की ठोकर से सायकल सवार घायल

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम मोंगरा के पास कार की ठोकर से सायकल सवार घायल हो गया. हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपने कार लेकर भाग गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ग्राम बेमचा वार्ड नं. 04 निवासी विजय निषाद ने पुलिस को बताया कि वह SWC गोदाम में हमाली का काम करता है. रोज की तरह 26 नवम्बर को सुबह करीब 9 बजे SWC गोदाम ग्राम शेर में हमाली का काम करने गया था. शाम करीब 03:30 बजे काम के बाद अपनी सायकल से अपने घर बेमचा वापस आ रहा था. 

इसी दौरान ग्राम मोंगरा फिंगेश्वर मार्ग पर पीछे से एक कार वाला तेज व लापरवाही पूर्वक अपने कार को चलाते लाकर विजय के सायकल को ठोकर मार दिया, जिससे वह गिर गया, तब विजय उठकर कार वाले की कार को देखा जो रेनाल्ट कंपनी की नीले रंग की कार क्रमांक CG 04 MY 0519 थी. ठोकर मारने की बाद कार वाला वहां से भाग गया. हादसे में विजय को चोटे आई है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी कार चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें