CG : युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी, पास में पड़ा था नारियल, नीम्बू और अगरबत्ती
रायपुर: अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोरपा में लाश मिलने से आसपास सनसनी फ़ैल गई. लाश के पास नारियल, नीम्बू और अगरबत्ती पड़ी थी. मृतक का नाम नरेंद्र साहू बताया जा रहा है.
लाश के पास से ही नारियल, अगरबत्ती, निम्बू और गंगाजल समेत कुछ पूजा सामग्री भी बरामद की गई हैं. फ़िलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें