CG : करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
गरियाबंद। जिले हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां 11 केबी विधुत तार की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। गरियाबंद जिला मुख्यालय से 07 किलोमीटर दूर ग्राम कोदोबतर निवासी कांति लाल गंधर्व उम्र तकरीबन पचास वर्ष निवासी ग्राम कोदोबतर की विद्युत तार के चपेट में आने से मौत हो गई है।
घटना के विषय में मृतक के परिजनों ने बताया कि घर की भैसीया गांव के नज़दीक ही जन्मा हुआ था, जिसे कांति लाल बुधवार शाम सात बजे लाने के लिए गया था, उसी दौरान एक विधुत तार जंगल जाने वाले रास्ते में लटक रहा था, जिसकी चपेट में आने से कांति लाल की मौत हो गई, वहीं परिजनों ने बताया कि कांति लाल भैसिया और उसके बच्चे को लाने गया था उसके पीछे पीछे हम लोग भी गए, तब देखा कि कांति लाल एक जगह अचेत अवस्था में पड़ा था, वहीं देखे की 11 केबी विधुत तार से एक तार और जमीन तक लटक रहा था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खरगोस या सुअर का शिकार करने के लिए लगाया गया होगा, जिसकी चपेट में आने से कांतिलाल को झटका लगा और वह दूर जा गिरा, कांतिलाल को आन फ़ानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉ हरीश चोहान ने उसे मृत घोषीत कर दिया, घटना की सूचना सिटी कोतवाली में दिया जा चुका है।