news-details

सरायपाली : टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने शिविर आयोजित

विकासखंड सरायपाली में निक्षय निरामय योजना के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सेक्टरो में टीबी संभावित मरीजों की पहचान हेतु शिविर में निशुल्क एक्स रे जांच किया जा रहा है इसी कड़ी में आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर सिंघोड़ा में 54 व रूड़ा में 79 लोगों का जांच कर 134 लोगों को लाभान्वित किया गया जहां पर खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे के उपस्थिति में स्वास्थ्य टीम विकास विसर , रूपचंद साहू ,नवल किशोरदीप, डी मालाकार, भरत लाल नायक , अनुज रात्रे,पुरुषोत्तम पटेल, आरती सिदार इत्यादि ने कार्य किया।




अन्य सम्बंधित खबरें