बसना : पीकप चालक ने अचानक वाहन को पीछे करते हुए सहायक प्राध्यापक के ब्रेजा को मारी ठोकर, कार क्षतिग्रस्त
बसना थाना अंतर्गत ग्राम बिरसिंगपाली में एक पीकप चालक ने अचानक अपने वाहन को पीछे करते हए सहायक प्राध्यापक के ब्रेजा कार को ठोकर मार दिया. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिरसिंगपाली निवासी मेघनाथ सिदार सरकारी कालेज सरायपाली में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ हैं, जो 26 दिसंबर 2024 को अपने वाहन ब्रेजा कार क्रमांक CG06GV9566 से सरायपाली से अपने गांव बिरसिंगपाली जा रहे थे. तभी दोपहर करीबन 12 बजे ग्राम बिरसिंगपाली में रामलाल जगत के घर के सामने पीकअप वाहन क्रमांक CG06M0239 के चालक ने अपने वाहन को अचानक रोक दिया जिसके बाद मेघनाथ ने भी अपने वाहन को रोका, लेकिन उसके बाद पीकअप वाहन क्रमांक CG06M0239 के चालक ने अपने वाहन को उपेक्षापूर्ण एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये बिना संकेतक दिये अचानक वाहन को पीछे किया व मेघनाथ के वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया.
मेघनाथ ने बताया कि एक्सीडेंट होने से उनके वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, एवं उन्हें किसी प्रकार का चोट नही आया है.
मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने वाहन पीकअप क्रमांक CG06M0239 के चालक पर अपराध धारा 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.