तेन्दूकोना : पुत्र के साथ मोटरसायकल में इलाज कराकर घर जाते समय ट्रक ने मारी ठोकर, माता-पिता घायल
तेन्दूकोना थाना अंतर्गत ग्राम डोकरपाली के पास अपने पुत्र के साथ मोटरसायकल में इलाज कराकर घर जाते समय ट्रक के ठोकर से माता-पिता घायल हो गए जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डोकरपाली निवासी तोरण दीवान 09 जनवरी 2025 को अपने पिता करण सिंह दीवान एवं माता कौशल्या बाई के साथ अपने मोटर सायकल वाहन क्रमांक CG 04 DC 2790 को चलाकर तेन्दूकोना माता कौशल्या बाई का ईलाज कराने गया था, जहाँ से ईलाज कराकर वापस अपने घर ग्राम डोकरपाली जाते समय डोकरपाली जाने वाली रोड में मोड के पास विपरित दिशा डोकरपाली तरफ से आ रही ट्रक वाहन क्रमांक CG 15 DH 0804 के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर मोटर सायकल वाहन क्रमांक CG 04 DC 2790 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे तोरण दीवान के पिताजी को चेहरे व दाहिने पैर घुटना के नीचे तथा उसकी माता के सिर के पीछे चोट आयी.
इसके बाद उन्हें डायल 112 के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु CHC बागबाहरा ले जाया गया जहां तोरण दीवान की माता जी का ईलाज कराने पश्चात स्वास्थ्य में सुधार होने पर घर वापस ले आये तथा घरेलु उपचार कराया जा रहा है. एवं उसके पिताजी को हायर हास्पिटल रिफर करने पर रायपुर में ईलाज चल रहा है.
मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक क्रमांक CG 15 DH 0804 के चालक पर अpपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.