news-details

सरायपाली : ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक मारी ब्रेक, दो की मौत.

सरायपाली के पास एक बिना नम्बर की आयशर ट्रेक्टर चालक के लापरवाही पूर्वक ब्रेक मारने से शादी का निमंत्रण कार्ड देने रायगढ़ जा रहे तीन युवकों में दो की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार 01 फरवरी 2025 को करीब 10 बजे बजे शिव कुमार निषाद के साथ मोटर सायकल CG 12 A 4440 में सत कुमार नाग एवं सुनील निषाद तीनों ग्राम सपोस थाना सांकरा से रायगढ़ शादी का निमंत्रण कार्ड देने जा रहे थे, मोटर सायकल को शिव कुमार निषाद चला रहा था, तभी करीब 11:45 बजे NH53 रोड चंद्रा निवास के सामने सरायपाली के पास सामने जा रही बिना नम्बर ट्रेक्टर आयचर के चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक चलाकर अचानक ब्रेक मारने से मोटर सायकल,  ट्रेक्टर के पीछे एक्सीडेन्ट हो गया जिससे शिव कुमार निषाद एवं सत कुमार नाग को सिर में गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो गई, एवं पीछे बैठे सुनील निषाद को चोटे आई.

मामले में आरोपी वाहन चालक का कृत्य अपराध धारा 281,125(a) 106(1) BNS का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें