news-details

महासमुंद : पुरानी झगड़े की बातों को लेकर बड़े भाई से मारपीट

महासमुंद के संतोषी मंदिर के पास पुरानी झगड़े की बातों को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई से मारपीट की, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार हेमंत भोसले 5 फरवरी 2025 को रात्रि करीब 09.30 बजे अपने परिवार के साथ खाना खा कर घर मे आराम कर रहा था, उसी समय उसके घर के बाहर से चिल्लाने की आवाज आयी तो वह अपने घर से बाहर निकल कर देखा कि उसका छोटा भाई गजाधर भोसले उसे देखकर पुरानी झगड़े की बातों को लेकर मां बहन की बुरी बुरी गालिया दे रहा था, जिसे गालियां देने से मना किया तो गजाधर भोसले ने हाथ मुक्का से हेमंत को मारपीट करने लगा तब वह बचाओ बचाओ चिल्लाया, जिसपर हेमंत का मेरा लड़का दुर्गेश राव छुड़वाने आया तो गजाधर भोसले उसके लड़के के साथ भी हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा.

मारपीट देख हेमंत का बड़ा भाई खंडेराव और मोहल्ले के बहुत से लोग आकर झगडा को शांत कराये, गजाधर भोसले के मारने से हेमंत के सीना, चेहरा, दाहिना हाथ तथा उसके लड़के के गर्दन कमर में चोंटे आयी है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें