![news-details](/Content/News/202521013491000017202521013491000007.jpg)
महासमुंद ब्रेकिंग : नगर पंचायत पिथौरा अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी की जीत, तुमगांव में निर्दलीय ने मारी बाजी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के आज परिणाम घोषित होने वाले हैं। वोट काउंटिंग शुरू हो गई है। कुछ ही देर में छत्तीसगढ़ की 10 नगर पालिक निगम, 49 नगर पालिका, 114 नगर पंचायत के परिणाम के रूझान आने शुरू हो जाएंगे। पहली बार ईवीएम के माध्यम यह नगर निकाय चुनाव कराया गया है। नगर पालिकाओं में मतदाताओं की बात की जाए तो 2200525 पुरुष और 2273232 महिला मतदाता हैं। नगर पालिकाओं के लिए कुल मतदान केंद्र 5 हजार 970, जिनमें से 1531 संवेदनशील और 132 अति संवेदनशील हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के इंतेजाम किए हैं। सुबह 9 बजे से काउंटिंग जारी है। सभी जगहों पर डाक मतपत्रों की गिनती पूरी हो चुकी है। 9 नगर निगम में भाजपा आगे है, वहीं अंबिकापुर में कांग्रेस आगे चल रही है।
महासमुंद में नगर पंचायत पिथौरा अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी 500± वोट से जीता
नगर पंचायत तुमगांव में निर्दलीय प्रत्याशी बलराम कांत साहू जीते