![news-details](/Content/News/202521113331000017202521113331000007.jpg)
महासमुंद : त्रिस्तरीय चुनाव में आज पहले चरण का मतदान शुरू, शाम का तक होगा प्रत्याशियों का फैसला
महासमुंद। जिले में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। यह मतदान 3 बजे तक किया जाएगा जिसके बाद मतदान स्थल पर ही मतगणना के बाद प्रत्याशियों के जीत हर की घोषणा भी कर दी जाएगी। जिसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा सहित सारे व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी है।
हम आपको बता के आज पहले चरण के मतदान में सरायपाली और बसना क्षेत्र में मतदान शुरू हो चुका है। आज प्रथम चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बसना और सरायपाली क्षेत्र में 2,82,782 मतदाता 483 बूथों में वोट करेंगे। इन क्षेत्रों में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 से 15 तक 6 क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे 24 प्रत्याशी जनपद सदस्य के 49 सीटों पर 193 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं तथा सरपंच के 188 पदों के लिए 644 प्रत्याशी मैदान में हैं। पंच के 621 पदों के लिए 1372 प्रत्याशी चुनाव समर में उतरे हैं।