news-details

महासमुंद : बस स्टैंड से एक ऑटो चालक मोटरसाइकिल चोरी।

महासमुंद के बस स्टैंड से एक ऑटो चालक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं 05 संजय नगर महासमुंद निवासी शेर मोहम्मद आटो चालक का काम करता है, जो 15 फ़रवरी 2025 को सुबह करीब 08.00 बजे अपने घर से अपने मोटर सायकल HF‍ डिलक्स क्रमांक CG 06 GJ9071 से बस स्टेंड महासमुंद पहूंचकर मोटर सायकल को यात्री प्रतिक्षालय बस स्टेंड महासमुंद में खड़ी कर लाक करने के बाद, बस में बैठकर आटो चलाने के लिये खल्लारी चला गया था।

इसके बाद शेर महोम्मद जब आटो चलाकर खल्लारी से वापस दोपहर करीब 03.00 बजे महासमुंद बस स्टेंड पहूंचा तो देखा कि उसकी मोटर सायकल HF‍ डिलक्स क्रमांक CG 06 GJ9071 जहां पर खड़ी किया था वहां पर नहीं था, आसपास पता तलाश किया किन्तु नहीं मिला।

शेर महोम्मद ने बताया मोटर सायकल HF‍ डिलक्स काला नीला रंग क्रमांक CG 06 GJ9071 कीमती करीबन 20,000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। आसपास पता तलाश करने पश्चात नहीं मिलने पर पुलिस में इसकी शिकायत कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया है।




अन्य सम्बंधित खबरें