
CG WEATHER UPDATE : 18 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिजली गिरने की संभावना.
रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. गुरुवार को तेज आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. वहीं मौसम विभाग ने 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. और तेज आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. जिसको लेकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, कोरिया और बलरामपुर जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
बेवजह घर से निकलने से बचें
ऐसे मौसम में बेवजह घर से निकलने से बचें और सुरक्षित स्थान में रहें. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें