news-details

महासमुंद : ग्राम जामली में मजदूर दिवस के अवसर पर श्रम पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का आयोजन

मजदूर दिवस एवं सुशासन तिहार के अवसर पर आज ग्राम जामली विकासखंड महासमुंद में पंजीयन  एवं नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय श्रम न्यायाधीश संगपुष्पा भतपहरी  की उपस्थिति में  मोबाइल एप्प के माध्यम से 20 श्रमिकों का त्वरित पंजीयन करते हुए माननीय श्रम न्यायाधीश सुश्री संगपुष्पा भतपहरी के द्वारा पंजीयन कार्ड प्रदान किया गया। श्रमिक पंजीयन कार्ड प्राप्त होने पर आवेदक द्वारा शासन एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। हितग्राहियों ने कहा कि अब श्रम विभाग के तहत संचालित विभिन्न श्रमिक योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में सुविधा होगी।


अन्य सम्बंधित खबरें