
Flipkart में 1.5 टन Split AC पर 55% छूट, मिला रहा बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस
उत्तर भारत में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है और मई के शुरू होते ही पारा और चढ़ने की उम्मीद है. ऐसी तपती गर्मी में पंखे और कूलर अब राहत नहीं दे पा रहे, ऐसे में एयर कंडीशनर ही एकमात्र भरोसेमंद विकल्प बन गया है. अगर आप भी नया AC खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.
Flipkart पर शुरू हुई है SASA सेल जिसमें 1.5 टन के Split AC पर मिल रही है भारी छूट. इस सेल में सिर्फ कीमत ही कम नहीं है बल्कि आपको बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस जैसे अतिरिक्त फायदे भी मिल रहे हैं.
Flipkart पर LG 1.5 टन डुअल इन्वर्टर Split AC की असली कीमत है 78,990 रुपये लेकिन SASA सेल में यह मिल रहा है सिर्फ 36,490 रपये में जिसका मतलब है कि आपको सेल में सीधे 55 प्रतिशत की छूट मिल रही है. साथ ही, 1,000 का बैंक ऑफर और 5,600 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है.
Godrej 1.5 टन 5-in-1 कूलिंग Split AC की असल कीमत ₹54,900 है. लेकिन सेल में यह एसी महज ₹38,490 में मिल रहा है. इस एसी पर 29% की सीधी छूट उपलब्ध कराई जा रही है. ऊपर से ₹1,000 की बैंक छूट और पुराने AC पर ₹5,600 तक की एक्सचेंज सुविधा भी मौजूद है.
MarQ by Flipkart 1.5 टन Split AC की असल कीमत ₹50,999 है. लेकिन इस सेल में इस एसी पर पूरी 49 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इस एसी को महज 25,990 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप पुराना AC एक्सचेंज करते हैं तो कीमत करीब ₹56,00 और गिर सकती है.
Voltas 1.5 टन Split AC की कीमत ₹64,990 है लेकिन फिलहाल इसे सिर्फ ₹34,990 में खरीदा जा सकता है. सेल में इस एसी पर 46 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा एसी पर एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है जिसके तहत आप करीब 5600 रुपये की बजत और कर सकते हैं.