
सरायपाली : जोगनीपाली तिराहा के पास 8 किलोग्राम गांजा जप्त
सरायपाली पुलिस ने 14 फरवरी 2025 को मुखबिर की सुचना पर दो व्यक्तियों से करीब 8 किलोग्राम गांजा जप्त किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से मौखिक सूचना मिला कि पदमपूर ओड़िशा की ओर से एक मेहरून कलर की एक्टिवा क्रमांक CG 04 PK 3338 में दो व्यक्ति अपने पास अवैध मादक पदार्थ लेकर सरायपाली की ओर आ रहे हैं, जिसकी सुचना पर पुलिस ने ग्राम जोगनीपाली तिराहा के पास जाकर नाकाबंदी किया. जहाँ कुछ समय पश्चात एक मेहरून कलर की एक्टिवा क्रमांक CG 04 PK 3338 मे दो व्यक्ति आते दिखे जिसे घेराबंदी कर रोका गया.
पुछताछ करने पर स्कुटी चालक ने अपना नाम अवध बिहारी लाल रायपुर एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कमलेश्वर यादव रायपुर का रहने वाला बताया.
पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे में रखे एक काले रंग के पिट्ठू बैग की तलाशी लने पर बैग के अंदर 04 नग पालिथिन में गांजा जैसा पदार्थ होना पाया गया, तौल कराने पर वजन 07.920 किलो ग्राम गांजा झिल्ली सहित होना पाया गया.
पुलिस ने आरोपीगण के संयुक्त कब्जे से एक काले रंग के पिट्ठू बैग के अंदर 04 नग पालिथिन में भरी हुई अवैध मादक पदार्थ गांजा 7.920 किलो ग्राम कीमती 4,00,000 रूपये, घटना में प्रयुक्त से एक मेहरून कलर की एक्टिवा क्रमांक CG 04 PK 3338 कीमती 50000 रूपये, अन्य सामान सहित कुल जुमला कीमती 4,57,000 रूपये को जप्त कर आरोपीगण अवध बिहारी लाल का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.
आरोपीगण –
(1) अवध बिहारी लाल श्रीवास्तव उम्र एबी श्रीवास्तव पिता चन्द्र दीप लाल श्रीवास्तव उम्र 48 साल, अशोक नगर थाना गुढियारी रायपुर
(02) कमलेश्वर यादव पिता कृष्णा यादव उम्र 42 वर्ष, केबिनपारा वार्ड नं 05 भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर