news-details

कोमाखान : जमीन को बढ़ाकर घर बना रहा है कहकर मारपीट.

कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम अमेरा में जमीन को बढ़ाकर घर बना रहा है कहकर एक व्यक्ति से मारपीट की गई. जिसकी शिकायत पुलिस से दर्ज कराई गई है.

ग्राम अमेरा थाना कोमाखान निवासी दीपक नाग ने बताया कि 14 फरवरी 2025 को उसके रिश्ते का जीजा छन्नू गांडा, निवासी खरियार रोड उनके घर आया था. तथा अपने चचेरे भाई दुष्यंत नाग के घर आंगन मे बैठकर आपस में बातचीत कर रहा था.

इसी दौरान दुष्यंत नाग ने दीपक को जमीन को बढाकर घर बना रहा है कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए पास में रखे लकड़ी के डंडा से मारपीट करने लगा. जिससे दीपक को चोट आया है.

घटना को देखकर पास में खड़े छन्नू गांडा व अन्य लोग बीच बचाव कर छुडाये है व झगड़ा को शांत कराये है, मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें