news-details

पटेवा : सड़क हादसे में हुई पैदल घूम रही महिला की मौत पर मामला दर्ज.

पटेवा थाना अंतर्गत करीब तीन माह पूर्व सड़क हादसे में हुई एक महिला के मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड्डी बाई मानसिक रूप से कमजोरी थी, इधर-उधर घूमती रहती थी जो 23 नवंबर 2024 के करीबन रात्रि 07.40 NH 53 चिरको पड़ाव में पैदल घूम रही थी और इसी दौरन किसी अज्ञात वाहन चालक के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए गुड्डी बाई को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. जिसके बाद उसे एम्बलेंस से ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल तुमगांव लेकर गये थे जहाँ पर डॉ. द्वारा चेक करने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा गुड्डी बाई की एक्सीडेन्ट से आई चोंट से मृत्यु होना लेख किया गया है, मर्ग जाँच पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक का कृत्य अपराध धारा 106 (1) बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना ‍मे लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें