news-details

तुमगांव : गैस का वितरण कर रहे वाहन चालक ने गाड़ी में कुचलकर दी निपटा देने की धमकी

तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम अछोला में इंडियन गैस का वितरण कर रहे वाहन चालक ने एक व्यक्ति को इसी गैस गाड़ी में कुचलकर निपटा देने की धमकी दी, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार कमलेश बाघमारे उम्र 36 वर्ष निवासी अछोला के घर के सामने 12 फरवरी 2025 को 1 से 1:30 बजे के लगभग इंडियन गैस की वितरण गाड़ी खडी थी, जिसमें दिनेश खुटे एवं इशु मनहरे निवासी ग्राम कुकराडीह, को कमलेश के चाचा संतराम(गन्नु) द्वारा गैस खरीदने के लिए कार्ड दिया तो OTP नंबर नहीं आया तब उसके पड़ोसी दादा विशाल का कार्ड को भी दिया तो उसमें भी OTP  नंबर नहीं आया तब कमलेश द्वारा एक-दो बार और कोशिश करने बोला तो दिनेश खुटे द्वारा यही काम करते रहू क्या बोला, तब गन्नु द्वारा बोला गया कि अभी तो 1000 में ब्लैक में सिलेण्डर देने को तैयार था तब कमलेश बोला कि मुझे पता चला है कि आप लोग ब्लैक में देते हो तो मेरे चाचा को क्यो नहीं दे रहे हो और नहीं देना है तो किसी और को मत देना. तो दिनेश खुटे द्वारा बोला गया कि तुम्हारे सामने ही दूंगा तो तुम मेरा क्या उखाड़ लोगे वहां पर कमलेश की मां और चाची खड़ी थी, वह बात उसे पता चला तो वह मां बहन की गंदी गाली देने लगा. जिसे गाली क्यो दे रहे हो कहकर मना किया तो दोनो व्यक्ति दिनेश और इशु ने कमलेश के साथ हाथापाई कर मारपीट किये, दाहिने हाथ के उंगली को मरोड दिए. इसके बाद जाते जाते दोनो व्यक्ति द्वारा धमकी दिया गया कि रोड में दिखना मत नहीं तो इसी गैस गाड़ी में कुचलकर निपटा दूंगा बोला.

घटना को संतराम(गन्नु), राजेन्द्र भारती व दिपक चतुर्वेदी, लोग थे जिन्होने देखे व बीच बचाव किये. मामले की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें