![news-details](/Content/News/202521719211000017202521719211000007.jpg)
तुमगांव : पिता को गाली देने से मना करने पर की मारपीट.
तुमगांव के ग्राम बडगांव में पिता को गाली देने से मना करने पर एक व्यक्ति से मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.
ग्राम बडगांव निवासी जामवंत निषाद ने बताया कि 14 फरवरी 2025 को शाम करीबन 5:00 बजे उसके घर के सामने धर्मेन्द्र निषाद जामवंत के पिता केजुराम निषाद को गाली गुप्तार कर रहा था, जिसे जामवंत गाली देने से मना किया तो, तु मना करने वाला कौन होता है कहकर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया है. जिससे जामवंत को चोट आया है. घटना को नंदु निषाद एवं मेरी पत्नि प्रगति निषाद देखे सुने व बीच बचाव किये है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें