
सरायपाली : नूनपानी, चकरदा मार्ग पर 2 लीटर महुआ शराब जप्त
सरायपाली पुलिस ने 15 फरवरी 2025 को मुखबिर की सुचना पर ग्राम नूनपानी से चकरदा जाने का मार्ग पर घेराबंदी कर गोपाल भारती पिता दौलत भारती उम्र 64 साल निवासी नूनपानी के छिंटदार झोला के अंदर 02 एक-एक लीटर वाली पानी बाटल में 01-01 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब भरी हुई कुल 02 लीटर (2000 ML) महुआ शराब कीमती 400 रूपये को जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया.
अन्य सम्बंधित खबरें