news-details

CG : HOD पर जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न का आरोप, FIR दर्ज

बिलासपुर। प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े और बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े सिम्स मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष (एचओडी) डॉक्टर पंकज टेंभूर्णिकर के खिलाफ जूनियर डॉक्टर ने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एमडी मेडिसिन द्वितीय वर्ष की छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि पिछले आठ माह से डॉक्टर पंकज टेंभूर्णिकर उनके साथ आपत्तिजनक व्यवहार कर रहे हैं। आपातकालीन ड्यूटी के दौरान उन्होंने मौखिक दुर्व्यवहार किया, अनुचित तरीके से स्पर्श किया और उनका फोन छीनकर तोड़ दिया। इसके अलावा विभागाध्यक्ष द्वारा विभाग में शत्रुतापूर्ण कार्य वातावरण बनाया गया है। अन्य छात्राओं ने भी उनके खिलाफ ऐसी ही शिकायतें की हैं।

पीड़िता ने पहले सिम्स प्रबंधन को इस मामले की जानकारी दी थी, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स फेडरेशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की। सिम्स के डीन डॉक्टर रमणेश मूर्ति ने इस मामले में बैठक बुलाई और डॉक्टर पंकज टेंभूर्णिकर को केवल परीक्षा कार्य से पृथक करने जैसी मामूली कार्यवाही की, जिससे असंतुष्ट होकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

कोतवाली थाना पुलिस ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डॉक्टर पंकज टेंभूर्णिकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 351, 74, 78 के तहत अपराध क्रमांक 104/25 बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है। कोतवाली थाना टीआई विवेक पांडे ने एफआईआर की पुष्टि की है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है।

गौरतलब है कि सिम्स मेडिकल कॉलेज इस तरह के मामलों के लिए पहले भी विवादों में रहा है। पहले भी सेंट्रल जेल के एक कैदी की पत्नी ने सिम्स के एक डॉक्टर पर बेड शेयरिंग का ऑफर देने का आरोप लगाया था। इसके अलावा एक अन्य विभाग के एचओडी पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे। सख्त कार्रवाई न होने के कारण सिम्स में इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति होती रही है।




अन्य सम्बंधित खबरें