news-details

सांकरा : स्कूल के छत तोड़ते समय हुआ हादसा, मजदूर की मलबे में दबकर मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के किनारे स्थित फुलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत देवरी स्कूल में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जर्जर छत को तोड़ते समय एक मजदूर मलबे के साथ नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, स्कूल भवन के जीर्णोद्धार के लिए पांच मजदूर छत तोड़ने का काम कर रहे थे। इसी दौरान 60 वर्षीय मजदूर सिदार सिंह बरिहा, निवासी भगत देवरी, लेंटर तोड़ते समय संतुलन खो बैठा और बड़े मलबे के साथ नीचे गिर पड़ा। भारी मलबे में दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अन्य मजदूरों ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस 112 और सांकरा थाना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मलबे से बाहर निकालकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए पिथौरा भेज दिया।

थाना प्रभारी राणा सिंह ठाकुर ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।




अन्य सम्बंधित खबरें