
सरायपाली : बालसी में पुरानी रंजिश की बात को लेकर मारपीट
सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम बालसी में पुरानी रंजिश की बात को लेकर मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.
ग्राम बालसी निवासी गुणनिधि भोई ने बताया कि 26 फरवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे वह ग्राम बालसी पानी टंकी के पास बड़े भाई त्रिलोचन नायक के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहा था. उसी समय गांव का गांधी साहू, आया और बोला कि पुराना लफड़ा को छोड़ दो आपस में मिल जुलकर रहते है, मेरे लड़के के साथ मारपीट मत करना समझौता हो जाते है कहकर समझा रहा था.
तब गुणनिधि बोला कि पुराना लफड़ा को मैं कैसे भूल जाऊंगा, तभी उसका बेटा रितेश साहू आया और पुरानी रंजिश की बात को लेकर तूझे जान से मार दूंगा कहकर गुणनिधि को मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर पास में पड़े बांस के डण्डे से मारपीट किया.
तथा बीच बचाव करने आये त्रिलोचन नायक को रितेश साहू एवं गांधी साहू बांस के डण्डे से मारपीट किये.
मारपीट करने से गुणनिधि के सिर मे चोट आया है, एवं त्रिलोचन नायक के सिर में चोट लगा है. घटना को आरती भोई एवं सांतोना नायक देखे सुने है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.