news-details

8 मार्च से हो सकती है महिला समृद्धि योजना की शुरुआत! महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2500 रुपये

दिल्ली में 8 मार्च को महिला समृद्धि योजना लागू हो सकती है.BJP ने संकल्प पत्र में महिलाओं को 2,500 रुपये हर महीने देने का वादा किया था.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन भव्य कार्यक्रम हो सकता है.और कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार, 8 मार्च को इस योजना के लिए महिलाओं के पंजीकरण की शुरूआत के साथ कुछ महिलाओं को ये राशि जारी भी की जा सकती है.हालांकि, दिल्ली सरकार की ओर से अभी तक इसपर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

किसे मिलेगा महिला समृद्धि योजना का लाभ

बीजेपी के संकल्प पत्र में इस योजना का उल्लेख किया गया था.इसमें कहा गया कि योजना में केवल उन महिलाओं को शामिल किया जाएगा,जो गरीब परिवारों से हैं. सरकारी नौकरी (स्थायी या अस्थायी) वाली महिलाओं (जिनके पास इनकम टैक्स भरने की सुविधा या अन्य पेंशन योजनाएं हैं.)को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.यही नहीं,ऐसी महिलाएं जो किसी भी प्रकार की अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रही हैं,उन्हें भी अपात्र की श्रेणी में रखा जाएगा.




अन्य सम्बंधित खबरें