news-details

सरायपाली : पाटसेंद्री ग्राम पंचायत में सरपंच तरुण कुमार पटेल सहित सभी पंचो ने लिया शपथ, नवनिर्वाचित सरपंच तरुण पटेल बोले - गांव के विकाश के लिए करेंगे काम

झषांक नायक. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद आज पंच और सरपंचो का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ.. सरायपाली जनपद पंचायत क्षेत्र के पाटसेंदरी ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच तरुण कुमार पटेल सहित सभी पंचो ने आज शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया. 

सरपंच तरुण कुमार पटेल सहित पंच अक्षय कुमार पटेल, हिमांशु चौधरी, प्रहलाद पटेल, नंदकुमार सिदार, रत्ना चौहान, बबिता भोई, भारती पटेल, रीना दास, रुक्मणि पटेल, मोहरमोती बरिहा, राजकुमारी पटेल, मिथिला बरिहा, सुनंदा पटेल ने आज शपथ लिया. 

सरपंच तरुण कुमार पटेल ने कहा की गांव में मूलभूत सुविधा को मुहैया कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.. साथ शासन की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे. 

इसके अलावा राशन कार्ड बनवाना, महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को दिलाना, पीएम आवास के हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने का काम करेंगे. पाटसेंदरी गांव के सर्वांगीण विकाश के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. 

इसके अलावा समारोह पूर्व सरपंच राजेश पटेल, सचिव रामकुमार नायक सहित सभी ग्रामीणजन उपस्थित रहे.





अन्य सम्बंधित खबरें