news-details

छत्तीसगढ़ में 10वीं की परीक्षा आज से शुरु, रायपुर में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र

10th exam cgbse : छत्तीसगढ़ में आज से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरु हो गई है. जो 3 मार्च से 24 मार्च तक चलेगी. परीक्षा में 3 लाख 28 हजार 522 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे है और प्रदेश भर में 2523 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ ही एंट्री दी गई.बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

सुबह 9 बजे से शुरू हुई परीक्षा

परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक निर्धारित किया गया है. और छात्रों को समय पर पहुंचने के लिए निर्देश दिए गए है.

रायपुर में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र  

राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 152 परीक्षा केंद्र बनाए गए है.और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर रहेगा सख्त प्रतिबंध 

परीक्षा केंद्रों में छात्र-छात्राएं मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अपने साथ नहीं ले जा सकते. माशिमं की ओर से इनकी अनुमति नहीं है.





अन्य सम्बंधित खबरें