news-details

PM मोदी का निराला अंदाज, जंगल के राजा की खींची तस्वीर

गुजरात : PM मोदी गुजरात दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया। सोमवार सुबह PM मोदी गिर के जंगलों में सफारी के लिए निकले. इस दौरान उनके साथ कुछ मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान PM मोदी अलग अंदाज में नजर आए. सिर पर टोपी और हाथों में कैमरा लिए उनका लुक देखने लायक था।

इस मौके पर उन्होंने एशियाई शेरों की तस्वीरें ली जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। PM मोदी ने X पर गिर जंगल सफारी की कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, एशियाई शेरों का ये अभयारण्य हमेशा से उनके लिए खास रहा है. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए किए गए संरक्षण प्रयासों को याद करते हुए बताया कि, सामूहिक प्रयासों से शेरों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने ये भी सराहा कि स्थानीय आदिवासी सामुदायों और महिलाओं ने एशियाई शेरों के आवास को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभाई है. बता दें इससे पहले रविवार को PM मोदी सोमनाथ मंदिर गए थे। जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद PM मोदी ने रविवार को अनंत अंबानी के वनतारा का भी दौरा किया था.





अन्य सम्बंधित खबरें