news-details

बागबाहरा के ग्राम देवरी में समाधान शिविर का आयोजन, किसानों को वितरित किए गए धान बीज

सुशासन तिहार के अंतर्गत आज बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर शामिल हुए। शिविर में जनपद सदस्य लोचन पटेल, सरपंच गण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर किसानों को धान बीज का वितरण किया गया।

उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 10 किसानों को 5 क्विंटल धान बीज की नई किस्म एमटीयू-1318 का वितरण किया गया है। बीज प्राप्त करने वाले किसानों में ग्राम कुसमी के थैल सिंह पटेल, कुमारी बाई पटेल, पुराणिक चंद्राकर, आशकरण यादव, देवराज दीवान, ग्राम चिंगरियां के मूलचंद पटेल, डोगाखम्हरिया के लोचन ध्रुव, ढार्रजबांधा के पोखन लाल साहू, देवरी के प्रीतम श्रीवास एवं बैगाखम्हरिया के घासीराम यादव शामिल हैं। धान बीज प्राप्त कर किसानों ने शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया और समाधान शिविर के आयोजन को सराहनीय पहल बताया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जी.पी. शरनागत, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एस.एल. नेताम, देवरी सहकारी समिति प्रबंधक भेखराम यादव सहित कृषि विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य सम्बंधित खबरें