
महासमुंद : समाज कल्याण विभाग द्वारा समाधान शिविर में 145 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया
मनीराम मधुकर को मिला ट्राइसाइकिल
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 145 पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति पत्र एवं ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया।
ग्राम पंचायत गोड़बहाल में आयोजित समाधान शिविर में कुल 16 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, ग्राम गड़बेड़ा के दिव्यांग मनीराम मधुकर को ट्राइसाइकिल वितरित की गई, जिससे उनकी जीवनयात्रा आसान होगी। मधुकर ने इसके लिए शासन एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
विकासखंड बागबाहरा के ग्राम पंचायत देवरी में आयोजित शिविर में 127 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। वहीं, महासमुंद के लोहिया चौक, वार्ड नंबर 20 में आयोजित शिविर में श्री विजय कुमार ठाकुर एवं भोजबाई ठाकुर को पेंशन स्वीकृति पत्र दिया गया। यह पहल शासन की कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है, जिससे जरूरतमंद नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल रहा है।