news-details

जनता की समस्या से रूबरू होने जनता के द्वार तक पहुंच रही सरकार - महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी

सुशासन तिहार के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र का दूसरा समाधान शिविर आज लोहिया चौक, वार्ड क्रमांक 20 में आयोजित किया गया। इस शिविर में 10 वार्डों के नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। संबंधित विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण किया एवं गोद भराई और अन्नप्राशन रश्म सम्पन्न कराया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी शामिल हुए। कार्यक्रम में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक विमल चोपड़ा, नगरपालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, स्थानीय पार्षदगण एवं अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, एसडीएम हरिशंकर पैकरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। अतिथियों ने सर्वप्रथम विभागीय स्टॉल का निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली एवं हितग्राहियों से भी बातचीत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि जनता की मांग और समस्याओं के समाधान के लिए यह शिविर एक कड़ी की भांति है। जहां समस्याओं का समाधान पात्रतानुसार अधिकारीगण कर रहें हैं। सांसद चौधरी ने शिविर में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से लें और निर्धारित समय सीमा में समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब उसका लाभ आम जनता तक सुगमता से पहुँचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि आम जनता की समस्याओं का निदान उनके गांव घरों में जाकर किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या से रूबरू होने जनता के द्वार में ही शिविर लगाया गया है।

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय की सरकार ने अपने वादों को धरातल पर उतारते हुए जनता के विश्वास को मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि सरकार अब खुद जनता के द्वार पर पहुंच रही है और मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि विष्णु के सुशासन में जनता की हर मांग पूरी की जाएगी। सभी योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार अवश्य उठाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 5 मई से लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं और वहां के लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं। वे यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को वास्तव में मिल रहा है या नहीं। उन्होंने नागरिकों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नागरिकों के द्वारा दिए गए आवेदनों का निराकरण अवश्य होगा।

समाधान शिविर में पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि ऐसे समाधान शिविरों के माध्यम से लोगों की शिकायतों और आवश्यकताओं को सीधे सुनकर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। चंद्राकर ने कहा कि सरकार की मंशा है कि शिविर के माध्यम से उनकी समस्याओं का निदान हो। शिविर की सार्थकता तभी है, जब लोग अपनी समस्याओं को लेकर यहां तक पहुंचे।

पूर्व विधायक विमल चोपड़ा ने कहा कि राज्य सरकार बहुत महती कार्यक्रम के साथ जनता के द्वार तक पहुंच रही है। बड़ी उम्मीद और विश्वास लेकर आवेदन दे रहे है। ये सभी विभागों की जिम्मेदारी है कि सभी आवेदनों का गम्भीरता पूर्ण और गुणवत्ता पूर्ण निदान सुनिश्चित करें। केन्द्र और राज्य सरकार की नीति और नियम स्पष्ट है कि आम जनता की समस्या का त्वरित निराकरण हो। शिविर में नगरपालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने शहर के विकास कार्य के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के विकास के लिए 50 करोड़ रुपए की मांग रखी गई है।

शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रश्म एवं दो नन्हें बच्चों का अन्नप्राशन की रश्म पूर्ण किया। नगरीय निकाय में 764 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका निराकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षदगण हरबंश सिंह ढिल्लों, पीयूष साहू, धनेन्द्र चंद्राकर, निश्चय चंद्राकर, रिंकू चंद्राकर, शेखर बेलदार एवं मुन्ना देवार सहित महेन्द्र सिक्का, सतपाल सिंह पाली, हनीष बग्गा, पूर्व पार्षद महेन्द्र जैन, अरविन्द प्रहरे एवं नगरपालिका अधिकारी अशोक सलामे आदि मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि आगामी समाधान शिविर सोमवार 19 मई को पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटेरी के पूर्व माध्यमिक शाला भवन, बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत एम.के. बाहरा, महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खट्टी हाई स्कूल एवं सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत तोरेसिंहा हाई स्कूल भवन में आयोजित किया जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें