
OnePlus 13s भारत में मचाने आ रहा धमाल! जानिए कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट से जुड़ी बड़ी खबरें
OnePlus 13s स्मार्टफोन भारत में आ रहा है तहलका मचाने, OnePlus स्मार्टफोन अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती है। OnePlus 13s के बेहतरीन फीचर्स के बारे में बात करें तो जहां पर 16GB तक LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिलेगा।
वहीं पर इसके स्क्रीन के बारे में बात करें 6.32 इंच की डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर वाला लैस है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत Rs 46,000 के आसपास देखने को मिलेगा। OnePlus 13s को और भी डिटेल से बताएंगे आईए, जानते हैं...
OnePlus 13s की कीमत
OnePlus 13s के बारे में बात करें तो अपनी शानदार फीचर्स के साथ बहुत जल्द भारत के मार्केट में आने वाली है। खबरों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि OnePlus 13 के साथ OnePlus 13R को भी यह साल लॉन्च कर दिया जाएगा। OnePlus 13s की कीमत को लेकर बताया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत Rs 46,000 के आसपास देखने को मिलेगा।
OnePlus 13s specifications के बारे में बात करें तो
यह हैंडसेट लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस है। OnePlus 13s में 6.32 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसके रियर में डुअल 50MP कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ, OnePlus 13s में 12GB तक की रैम और तो और की स्टोरेज मिल सकती है। जिसके अंदर 6,260mAh की बैटरी हो सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।