
महासमुंद : नागरिकों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य गर्व का प्रतीक
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन के लिए वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे उपस्थित थे।
कलेक्टर लंगेह ने बताया कि शनिवार 17 मई को प्रत्येक ग्राम पंचायत में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा ’राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक के बैनर तले आयोजित किया जाना है। उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित स्लोगन “हम सेना के साथ हैं“ और “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र’ जैसे संदेश होना चाहिए। भारत की जीत, सशस्त्र बलों की सुरक्षा, सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों को धन्यवाद देने के लिए यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिला व जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य सहित पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।
कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले के पूर्व सैनिक संगठन, सैनिकों के परिवारों को यात्रा में भाग लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने जनपद के सभी सीईओ, नगरीय निकाय सीएमओ, जिला शिक्षा अधिकारी से यात्रा की तैयारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि यात्रा सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक निकाला जा सकता है। उन्होंने तिरंगा यात्रा को शांतिपूर्ण, अनुशासित, संगठित एवं उत्साह से लबरेज होने के लिए देशभक्ति के गीत और देशभक्ति के नारे शामिल करने कहा है।