news-details

25 हजार है पेमेंट खुद की गाड़ी खरीदने का देख रहे सपना, कम EMI ये हैं बेस्ट ऑप्शन्स

अगर आप भी खुद की गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन आपकी सैलरी बहुत कम है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, अब अगर आपकी सैलरी 25 या 30 हजार भी है तो भी आप खुद की गाड़ी खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. 

इंडियन मार्केट में कम बजट में कई कारें मौजूद हैं. ये कार आपको कम EMI में मिल सकती हैं साथ ही डाउन पेमेंट भी आपको इतनी भारी भरकम नहीं देनी पड़ेगी. यहां हम आपके लिए कुछ किफायती, स्टाइलिश और माइलेज में जबरदस्त कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत (Cars Under 5 Lakhs) 5 लाख रुपए से भी कम है.

5 लाख के अंदर गाड़ियां
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10
कीमत: ₹4.5 लाख से शुरू
माइलेज: 24-25 kmpl

लो मेंटेनेंस और शानदार माइलेज वाली यह कार छोटे परिवारों और शहर में चलाने के लिए बेस्ट है.
रेनॉल्ट क्विड
कीमत: ₹5.2 लाख से शुरू
माइलेज: 22-24 kmpl
स्टाइलिश लुक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह कार एंट्री-लेवल सेगमेंट में बेहतरीन ऑप्शन है.

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
कीमत: ₹5.3 लाख से शुरू
माइलेज: 24-26 kmpl
मिनी SUV लुक और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के कारण यह कार खराब सड़कों पर भी अच्छा परफॉर्म करती है.

टाटा टियागो
कीमत: ₹5.6 लाख से शुरू
माइलेज: 20-23 kmpl
सेफ्टी के मामले में शानदार (4-स्टार GNCAP रेटिंग) और दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह कार एक बेहतरीन ऑप्शन है.

हुंडई सैंट्रो
कीमत: ₹5.5 लाख से शुरू
माइलेज: 20-22 kmpl
कंफर्टेबल सीटिंग, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ यह कार कम बजट में बढ़िया ऑप्शन है.

कैसे करें बजट प्लानिंग?
डाउन पेमेंट: ₹1-2 लाख देने से EMI कम हो जाएगी.
EMI प्लान: ₹30,000 सैलरी में ₹6,000-₹8,000 की EMI आराम से मैनेज की जा सकती है.
CNG ऑप्शन: अगर माइलेज और बचत चाहिए, तो CNG वेरिएंट चुनें.

इन गाड़ियों के अलावा अगर आप 4.5 लाख रुपये ऑन-रोड वाली कीमत वाली कोई भी गाड़ी खरीदते हैं और 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 3,55,254 रुपये का लोन लेना पड़ेगा. 

यह लोन आपको 9 फीसदी ब्याज पर मिलता है वो भी 7 साल के लिए, तो आपकी हर महीने की किस्त 5 हजार 176 रुपये के करीब पड़ेगी. ऐसे में आप 30 हजार की सैलरी में भी अच्छी गाड़ी ले सकते हैं.







अन्य सम्बंधित खबरें