
बसना : पौंसरा के नव निर्वाचित सरपंच राजेश्वरी सदानंद साहू ने शपथ ग्रहण कर स्वच्छता अभियान को दिया गति
ग्राम पंचायत पौंसरा के नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा जाम पड़े हुए नालीयों को रात में साफ-सफाई करवाया गया। पिछले कई वर्षों से पूर्व सरपंचों के द्वारा गंदे नालियों की ओर ध्यान नहीं दिया गया था जिसको ध्यान रखते हुए वर्तमान सरपंच राजेश्वरी सदानंद साहू द्वारा शपथ ग्रहण करते ही ग्रामीणों को बदबू और मच्छरों से निजात दिलाने, मलेरिया और टाइफाइड जैसे बीमारियों को मात देने हेतु स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत में कार्य की शुरुआत की गई। आपको बता दें कि बरसात के दिनों में नालियों कचरो के जाम होने से भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था जिससे ग्रामीणों को गंदगी, बदबू और मच्छरों से छूटकारा मिलेगा। मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत के रोड दिन में भारी यातायात व्यस्तता होने से रात में साफ-सफाई कार्य करवाया जा रहा है। सरपंच के इस तरह के कार्य को ग्रामीणों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे द्वारा सही व्यक्ति का चयन किया गया है, जो कि शिक्षित, मिलनसार और वास्तव में जुझारू व्यक्ति हैं। हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में हमारे सरपंच हर सुख-दुख में हमारे साथ खड़े रहेंगे। इस स्वच्छता अभियान के बेला में पंचगणों में ठाकुर राम, अरुण, धर्मेंद्र,दिलीप,आलेख एवं नरेश सहित ग्रामवासियों की भी रही उपस्थिति।