news-details

CG : हाईवा की चपेट में आया बाइक सवार कॉलेज छात्र, मौके पर थम गई सांसे, दूसरा गंभीर

बिलासपुर। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू चौक के पास तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से बाइक सवार छात्र अविनाश पटेल की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी चैतन्य कर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्र कॉलेज से लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रही हाईवा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





अन्य सम्बंधित खबरें