
महासमुंद : महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम, IOB भोरिंग ब्रांच ने आयोजित किया लोन मेला
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) भोरिंग ब्रांच ने लोन मेले का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके उद्यमों को आर्थिक सहयोग प्रदान करना था।
मुख्य बिंदु:
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत 8 महिला स्वयं सहायता समूहों को ₹25 लाख का ऋण वितरित किया गया।
लखपति योजना के अंतर्गत 11 महिला उद्यमियों को ₹16.75 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
बैंक ने अपने सेवा क्षेत्र के सभी हितग्राहियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं और स्कीमों से लाभान्वित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, TSA SA-DHAN के प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सरपंच और बिहान स्टाफ उपस्थित रहे।
IOB ब्रांच मैनेजर प्रभात साहू ने वित्तीय साक्षरता पर विशेष सत्र आयोजित कर महिलाओं को जागरूक किया।
इस पहल के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे वे आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा सकें। IOB बैंक ने आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को वित्तीय सहयोग प्रदान करता रहेगा।